Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

आज की न्यूज़ जनरेशन ऑनलाइन काम की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रही है, इसी बीच वर्तमान समय में यूट्यूब काफी चर्चित विषय बन चुका है, बच्चे से लेकर बड़े की जुबान पर यूट्यूब का ही नाम रहता है, क्योंकि आजकल हम देख रहे हैं कि लोग कैसे बिलकुल जीरो से लेकर आज हीरो बन चुके हैं, यानी कि उन्होंने जीरो लेवल से शुरुआत कर के आज यूट्यूब पर एक अच्छा खासा अपना सेटअप जचा लिया है, और अच्छी खासी कमाई यूट्यूब से कर रहे हैं।

और उन सभी को देखकर हमारे मन में भी सवाल आता है कि हम भी यूट्यूब पर काम करें, लेकिन सबसे मुख्य सवाल हर एक व्यक्ति के मन में रहता है कि, यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको डिटेल से बताया है कि आप किस प्रकार से यूट्यूब पर काम करें ताकि आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ सके।

सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए यूट्यूब पर – 1000 Subscriber Kaise Badhaye Free

अगर आपने अपना एक नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया है और अभी आपके मन में सवाल है कि, यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? तो दोस्तों इस पॉइंट के माध्यम से हम कुछ ऐसे तरीके देखेंगे जिनका यूज कर के आप बड़ी ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल पर ग्रो कर सकते हैं या कहें तो सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।

youtube par subscriber kaise badhaye free
Sr.No.यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं |  Youtube Par Subscribe Kaise Badhaye Free
1.अपने चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करें
2.यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें
3.बेस्ट एडिटिंग करके सब्सक्राइबर बढ़ाएं
4.वीडियो का थंबनेल अच्छा बनाएं
5.टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन सही से डाले
6.यूट्यूब शॉट्स पर वीडियो बनाएं
7.गूगल एड्स के द्वारा वीडियो को प्रमोट करिए

1. अपने चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करें (Youtube Par Subscribers Kaise Badhaye Free)

ज्यादातर न्यू यूट्यूब पर जब शुरुआत करते हैं तो डेली वीडियो अपलोड करते हैं लेकिन कुछ समय हो जाने के बाद वह वीडियो अपलोड करना बहुत कम कर देते हैं, क्योंकि उनके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ते और वह परेशान हो जाते हैं,लेकिन अगर आपको यूट्यूब पर ग्रो होना है, तो आपको डेली वीडियो डालनी होगी, जब आप डेली वीडियो अपलोड करते हो तो लोग ज्यादा से ज्यादा आपको जानने लगते हैं और समझते हैं कि आप अच्छे यूट्यूबर है, और आप उसे रेगुलर कंटेंट प्रोवाइडर करेंगे, तो वह स्वयं आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेता है।

अगर आप डेली वीडियो अपलोड नहीं करोगे तो सब्सक्राइब करने के बाद वह आपके नए वीडियो के आने का इंतजार करता है और अगर आप कुछ समय बाद वीडियो अपलोड करना बंद कर देते हैं, तो वह आपके चैनल को अनसब्सक्राइब कर देता है,इसलिए रेगुलर वीडियो डालना जरूरी है, इससे यूट्यूब भी आपका चैनल ज्यादा लोगों के पास पहुंचाता है।

2. यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें (1000 Subscriber Kaise Badhaye Free)

जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर वक्त बिताते हैं और अपनी लाइफ के हर पल सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं, आप अपने चैनल का लिंक अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सएप पर आप अपने लिंक को शेयर कर सकते हैं, और इंस्टाग्राम, फेसबुक स्टोरी पर अपने चैनल का लिंक शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों को सब्सक्राइब करने के लिए बोल सकते हैं।

3. बेस्ट एडिटिंग करके सब्सक्राइबर बढ़ाएं (Youtube Subscribe Kaise Badhaye Free)

दोस्तों अगर आप नॉर्मल एडिटिंग करते हो तो लोग आपके वीडियो देर तक नहीं देखेंगे इसलिए आपको बेस्ट एडिटिंग करना होगा ताकि आपका वीडियो लोग देर तक देखें इससे आपके वीडियो में ऑडियंस रिटेंशन अच्छे आते हैं और आप के वीडियो पर व्यूज बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते हैं, कुछ बेस्ट एडिटिंग एप नीचे दिए गए हैं।

● Kinemaster
● Vita app
● PowerDirector
● Filmora

4. वीडियो का थंबनेल अच्छा बनाएं (Good Thumbnail Se 1000 Subscribe Kaise Badhaye Free)

किसी भी वीडियो को वायरल कराने के लिए थंबनेल का मैन रोल होता है, क्योंकि थंबनेल के द्वारा ही ऑडियंस आपकी वीडियो पर क्लिक करती है, और अगर आप अपने वीडियो पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइब बढ़ाना चाहते हैं तो आपको वीडियो थंबनेल अच्छे तरीके से बनाना होगा, आप ऐसा थंबनेल बनाएं जिससे ऑडियंस दूसरों की वीडियो पर क्लिक ना करें, आपके वीडियो क्लिक करें, अगर आप मोबाइल से थंबनेल बनाना चाहते हैं तो picsarts,Pixel Lab, Canva एप का यूज़ थंबनेल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन सही से डालें | (Youtube Channel Subscribe Free Kaise Badhaye)

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज लाना चाहते हैं, तो वीडियो अपलोड करते समय आपको टाइटल, टैग्स और डिस्क्रिप्शन एकदम सही से डालना होगा ऐसा करने से यूट्यूब आपके वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचाता है, और आपके वीडियो को जल्दी से रैंक करवाता है और इससे आपके चैनल को सब्सक्राइब पर भी बढ़ते है और वीडियो वायरल होने का चांस भी बढ़ता है।

6. शॉर्ट्स वीडियो से यूट्यूब पर फ्री सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए (Subscribe Kaise Badhaye Free by Making Youtube Shorts)

यूट्यूब ने हाल ही में अपना शोर्ट्स वीडियो का फीचर निकाला है, जिसे अब लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और लोग ज्यादा से ज्यादा समय शोर्ट्स पर बिता रहे हैं, आजकल यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज पर भी अधिकतर शॉर्ट वीडियो ही आ रहे हैं और खुद यूट्यूब इसे बहुत प्रमोट कर रहा है, इसलिए अगर आपका चैनल ग्रो नहीं हो पा रहा है और आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे तो आप शॉर्ट वीडियो बनाकर ट्राई कर सकते हैं, अगर आपने एक नए चैनल की शुरुआत की है, तो आपको शुरू से ही शॉर्ट वीडियो पर ध्यान देना चाहिए था कि आप जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर कंप्लीट कर पाए।

7. गूगल एड्स के द्वारा वीडियो को प्रमोट करिए

गूगल एड्स के द्वारा आप अपने वीडियो को जल्दी से जल्दी व्यूज ला सकते हो और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ा सकते हो लेकिन यह तरीका फ्री नहीं है, इसमें आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे और आप इस तरीके से अपने चैनल की वीडियो पर अप्लाई करते हैं, तो आप का वीडियो यूट्यूब बहुत लोगों के पास पहुंचाता है, गूगल एप्स के द्वारा आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि आपके वीडियो को किस उम्र के लोग के पास दिखाया जाए, गूगल एड्स के द्वारा आप एक समय निर्धारित करके में मन चाहे व्यूज अपने चैनल पर ला सकते है l

Note : अगर आप अपने चैनल पर ज्यादा वीडियो अपलोड नहीं किए तो गूगल एड्स द्वारा प्रमोट करके पैसा खर्च ना करें, जब आप अपने चैनल पर 7 से 8 वीडियो अपलोड कर दें तभी आप इस तरीकों को आजमाएं l

यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए इन चीजों पर ध्यान ज़रूर दे

● यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए यूट्यूब की सेटिंग सही से मैनेज करें l
● यूट्यूब अकाउंट को मोबाइल नंबर से वेरीफाई करिए अगर आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं करते हैं तो आपको थंबैल लगाने का ऑप्शन नहीं मिलेगा l
● प्रत्येक दिन या हफ्ते में एक वीडियो जरूर अपलोड करें l
● अपनी वीडियो में थंबेल का यूज करना ना भूलें l
● यूट्यूब डिस्क्रिप्शन लिखना ना भूलें l

अगर आप इस सभी चीजों को फॉलो करते हैं तो, आपके सब्सक्राइबर जल्दी से जल्दी बनना चालू हो जाएंगे l

FAQs – Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free

अगर आपके मन में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?, से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो इस पॉइंट को पढ़ने के बाद हम आशा करेंगे कि आपके मन में किसी भी प्रकार के सवाल न रहे, क्योंकि इस पॉइंट के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे मुख्य सवालों के जवाब देंगे जो कि लगभग हर एक व्यक्ति के मन में होते हैं।

Q. सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए 2022?
Ans. 2022 में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अच्छी से अच्छी क्वालिटी वीडियो अपलोड करनी होगी, तब भी आप यूट्यूब पर अपना सब्सक्राइबर बढ़ा पाएंगे और अपना चैनल ग्रो कर पाएंगे l

Q.यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करें | 1000 Subscriber Kaise Badhaye Free

नए यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए आप बड़े यूट्यूबर को ‘@’ से मेंशन करो और उनके हैशटैग अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन में लगा सकते हो इससे आपका वीडियो सजेशन में जाने लगेगा l

Q.क्या यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइबर के पैसे मिलते हैं?

Ans.जी नहीं आप को यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइबर के पैसे नहीं मिलते आपको यूट्यूब की वीडियो के व्यूज के पैसे मिलते हैं, जितना ज्यादा आपके चैनल के वीडियो पर एड्स चलेंगे उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे l

Q. यूट्यूब वीडियो का थंबनेल बनाने का बेस्ट ऐप कौन सा है?

Ans. आपके वीडियो का थंबनेल ही डिसाइड करता है, कि आपका वीडियो वायरल होगा या नहीं अगर आप अपनी वीडियो पर बेस्ट थंबनेल लगाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं l

● Pixel Lab
● Canva
● Picsarts

अधिकतर बड़े यूट्यूब पर इन एप्स से ही थंबनेल बनाते हैं और अपने चैनल को ग्रो करते हैं, इसलिए आप भी इन एप्स को ट्राई कर सकते है l

Conclusion – Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?, इस टोपिक से रिलेटेड जानकारी दी है, उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को फॉलो करेंगे तो, आपका चैनल पर सब्सक्राइब जल्दी बड़ जाएंगे अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करें, ताकि अगर कोई नया यूट्यूब क्रिएटर होगा तो वह अपने चैनल पर जल्दी से सब्सक्राइबर बड़ा पाएगा।

धन्यवाद

यह भी पढ़ें :

Whatsapp Channel Join
Telegram Channel Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *